Sridevi को Padma Shri Award से किया गया था सम्मानित, Watch Video | वनइंडिया हिंदी

2018-02-25 1

India's first female superstar, Sridevi's death shooked the nation. Sridevi who was in Dubai to attend her nephew Mohit Marwah’s wedding died due to a cardiac arrest.Sridevi was awarded the Padma Shri by the Govt of India in 2013. Watch video of that movement.


मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी को अचानक दिल का दौरा पड़ने की वजह से दुबई में उनका निधन हो गया है। उनकी आखिरी फिल्म फिल्म मॉम थी जो पिछले साल 2017 में आई थी। श्रीदेवी को हिंदी फिल्मों की पहली फीमेल सुपरस्टार के रूप में भी कहा जाता था। भारत सरकार ने उन्हें उनके सिनेमा में योगदान के लिए साल 2013 में पद्मश्री से नवाजा था। देखें वीडियो |